1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत को विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना बड़ी बात नहीं, प्रतिव्यक्ति आय कम होना है चिन्ताजनक : मायावती

भारत को विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना बड़ी बात नहीं, प्रतिव्यक्ति आय कम होना है चिन्ताजनक : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की सुप्रीमो व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की सुप्रीमो व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि भारत (India) की अर्थव्यवस्था, ब्रिटेन को पीछे छोडकर, विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Fifth Largest Economy in The World) बन गई है, किन्तु यह संतोष की बात तब होती जब यहां के लगभग 140 करोड़़ लोगों के गरीब जीवन में आवश्यक सुधार को प्रदर्शित करने वाले आंकड़े जैसे प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) में भी तुलनीय वृद्धि हुई होती। जब ज्यादा संतोषजनक व खुशी की बात होती।

पढ़ें :- LS Election 2nd Phase Voting : नोएडा-गाजियाबाद में कुछ जगहों पर EVM खराब, अमरोहा में मतदान का बहिष्कार

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने हरियाणा में 8 प्रत्याशियों के नाम का किया एलान

मायावती (Mayawati) ने कहा कि ब्रिटेन के लोगों की प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) भारत (India) के लोगों से करीब 20 गुणा ज्यादा है, जिसकी बराबरी पाने पर ही देश की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसी दुखद समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होनें कहा कि देश की अधिकतर आबादी गरीबी व निम्न आय वर्ग में पिछड़ गई है जिसकी सही चिन्ता बहुत ही जरूरी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...