1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. INDIA No.1: कंगारुओं के खिलाफ जीत से भारत ने हासिल किया बड़ा मुकाम, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का बना ‘बादशाह’

INDIA No.1: कंगारुओं के खिलाफ जीत से भारत ने हासिल किया बड़ा मुकाम, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का बना ‘बादशाह’

India No. 1 in All three Formats of Cricket: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गजों से सजी टीम को भारत की युवा टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से धूल चटा दी। इस युवा टीम ये बड़ा कारनामा तब किया, जब रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पाण्ड्या और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने बड़ा कारनामा करते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का ताज हासिल किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India No. 1 in All three Formats of Cricket: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गजों से सजी टीम को भारत की युवा टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से धूल चटा दी। इस युवा टीम ने ये बड़ा कारनामा तब कर दिखाया, जब रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पाण्ड्या और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने बड़ा कारनामा करते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का ताज हासिल किया है।

पढ़ें :- रायपुर स्टेडियम पर बकाया था 3.1 करोड़ का बिजली बिल, भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए जेनरेटर पर फूंक दिये करोड़ो

दरअसल, आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए पहली पोजीशन हासिल कर ली है, जबकि टेस्ट और टी-20 में भारत पहले से ही नंबर-1 की पोजीशन पर था। इसी के साथ क्रिकेट के इतिहास में भारत दूसरी ऐसी टीम बन गयी है जिसने एक साथ तीनों फॉर्मेट में पहली पोजीशन हासिल की हो। इससे पहले अगस्त 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा किया था। हालांकि, एशियाई क्रिकेट के इतिहास में भारत ऐसा करने वाला इकलौता देश है। आइये एक नजर डालते हैं मौजूदा रैंकिंग्स पर…

आईसीसी टी-20 रैंकिंग

नंबर-1: भारत (264 रेटिंग अंक)

नंबर-2: इंग्लैंड (261 रेटिंग अंक)

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd T20I: आज भारत के पास सीरीज पर कब्जे का मौका, लाज बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

नंबर-3: पाकिस्तान (254 रेटिंग अंक)

नंबर-4: न्यूजीलैंड (254 रेटिंग अंक)

नंबर-5: साउथ अफ्रीका (251 रेटिंग अंक)

आईसीसी वनडे रैंकिंग

नंबर-1: भारत (116 रेटिंग अंक)

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd T20I: कल गुवाहाटी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा तीसरा टी20, जानिए मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में

नंबर-2: पाकिस्तान (115 रेटिंग अंक)

नंबर-3: ऑस्ट्रेलिया (111 रेटिंग अंक)

नंबर-4: साउथ अफ्रीका (106 रेटिंग अंक)

नंबर-5: इंग्लैंड (105 रेटिंग अंक)

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

नंबर-1: भारत (118 रेटिंग अंक)

पढ़ें :- IND vs AUS 1st T20I : बेकार गया रिंकू सिंह का लंबा छक्का, टीम इंडिया को ऐसे ही मिल गयी जीत

नंबर-2: ऑस्ट्रेलिया (118 रेटिंग अंक)

नंबर-3: इंग्लैंड (115 रेटिंग अंक)

नंबर-4: साउथ अफ्रीका (104 रेटिंग अंक)

नंबर-5: न्यूजीलैंड (100 रेटिंग अंक)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...