सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को देखने के बाद व्यथित होकर धार के युवा इंजीनियर ने कबाड़ और इंजीनियरिंग से जुगाड़ कर सस्ती एंबुलेंस बना दी जिसे आप एक बाइक से जोड़कर मरीजों को अस्पताल तक ले जा सकते हैं। यह एंबुलेंस मात्र 20 से 25 हजार रुपये में तैयार हुई है।
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण काल चल रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों व परिजनों को कहीं एम्बुलेंस नहीं मिल पा रही है तो कहीं ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज हॉस्पिटल जाने के पहले ही दम तोड़ दे रहे हैं। ऐसे में धार के एक युवा इंजीनियर अजीज खान ने इस परेशानी का हल जुगाड़ व कबाड़ से निकालने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को देखने के बाद व्यथित होकर धार के युवा इंजीनियर ने कबाड़ और इंजीनियरिंग से जुगाड़ कर सस्ती एंबुलेंस बना दी जिसे आप एक बाइक से जोड़कर मरीजों को अस्पताल तक ले जा सकते हैं। यह एंबुलेंस मात्र 20 से 25 हजार रुपये में तैयार हुई है।
जहां चाह वहां राह…
धार के इंजीनियर अजीज खान ने बनाई ऑक्सीजन युक्त बाईक एम्बुलेंस, धार के ज़रूरत मंद मरीज़ो को हॉस्पिटल लाने ले जाने की निःशुल्क सर्विस की शुरू… pic.twitter.com/ZKw8SsJxTH— Sandeep Singh संदीप सिंह 'सहर' (@SINGH_SANDEEP_) April 29, 2021
यह एंबुलेंस हर मजरे टोले तक पहुंच कर मरीजों की जान बचा सकेगी। इस एंबुलेंस की यह विशेषता है कि इसमें जुगाड़ से एक अस्पताल में उपयोग में आने वाले बेड को फिट किया गया है जिससे कि मरीज को लाने ले जाने में आसानी रहे. वहीं एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया है जिससे कि मरीज को ऑक्सीजन गैस दी जा सके। वहीं इसमें जीवन रक्षक दवा भी रखी जा सकती हैं