IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गया है। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाते हुए डबल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गया है। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाते हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गयी। जिसके 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट 25 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद केएल राहुल शून्य और विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पारी को संभाला दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन, टी-ब्रेक के बाद ट्रेविस हेड की गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने 104 गेंदों में 28.85 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए।
पंत के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज यशस्वी के साथ टिककर खेल नहीं पाया। रविंद्र जड़ेजा 2 और नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि, यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप खराब अंपायरिंग का शिकार हुए। भारत के लिए दूसरी पारी में जायसवाल सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में भारतीय टीम 155 रन के स्कोर पर ऑल आउट गयी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 184 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। नाथन लियोन को 2 विकेट, मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड को 1-1 विकेट मिला।