1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India Test Squad : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का एलान, ऋषभ पंत की वापसी, शमी आउट

India Test Squad : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का एलान, ऋषभ पंत की वापसी, शमी आउट

बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को साउथ अफ्रीका (South Africa)  के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) का एलान कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हुए ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है। वह उप-कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। फिलहाल पंत इंडिया-ए टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को साउथ अफ्रीका (South Africa)  के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) का एलान कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हुए ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है। वह उप-कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। फिलहाल पंत इंडिया-ए टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के मौजूदा विजेता साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 14 नंबर से होगा। पहले टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरी टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, कोलकाता

दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

रणजी ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी को फिर से किया गया अनदेखा 

गौर करने वाली बात यह है कि रणजी ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी को फिर से अनदेखा किया गया है। उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

पढ़ें :- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बनाना चाह रहे कोच गंभीर, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज कुलदीप यादव और आकाश दीप।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...