1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India Playing 11 : कोहली नहीं खेलेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ पहला T20I मैच, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय

India Playing 11 : कोहली नहीं खेलेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ पहला T20I मैच, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय

India vs Afghanistan, 1st T20I Playing 11 : मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में विराट कोहली, भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मैच के एक दिन पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। द्रविड़ ने कहा कि निजी वजहों से कोहली ने खुद को पहले टी20 से बाहर किया है। वहीं, कोहली के बाहर होने के बाद पहले मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग-11 की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। आइये जानते हैं कि किन खिलाड़ियों के खेलने की सबसे ज्यादा संभावना है।

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs Afghanistan, 1st T20I Playing 11 : मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli), भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मैच के एक दिन पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। द्रविड़ ने कहा कि निजी वजहों से कोहली ने खुद को पहले टी20 से बाहर किया है। वहीं, कोहली के बाहर होने के बाद पहले मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग-11 की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। आइये जानते हैं कि किन खिलाड़ियों के खेलने की सबसे ज्यादा संभावना है।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में शामिल किए जाने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। दोनों ही खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2022 के बाद से भारत की टी 20 स्कवॉड का हिस्सा नहीं रहे हैं। माना जा रहा है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में शामिल करना चाहती है। यही वजह है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वहीं, पहले टी20 में रोहित और कोहली के ओपनिंग करने की संभावना जतायी जा रही थी।

अब कोहली के पहले टी20 मैच से बाहर होने के बाद टीम की प्लेइंग-11 की तस्वीर लगभग साफ हो गयी है। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कंफर्म कर दिया है कि रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल खेलेंगे। ऐसे में शुभमन गिल तीसरे नंबर खेल सकते हैं। इसके बाद क्रमशः तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और संजू सैमसन (विकेटकीपर) को बल्लेबाजी के लिए भेजा सकता है। वहीं, स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता हैं। वहीं, तेज गेंदबाज के अर्शदीप सिंह, अवेश खान और मुकेश कुमार शामिल किया जा सकता है।

संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।

पढ़ें :- दो खिलाड़ियों पर अटका टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान; दुविधा में पड़े भारत के चयनकर्ता

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...