IND vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड थे, लेकिन बारिश के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी। रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच को बिना टॉस हुए रद्द करना पड़ा। वहीं, अब सीरीज का दूसरा मैच कल यानी मंगलवार 12 दिसंबर को खेला जाएगा। जिससे जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी-20 मैच (India vs South Africa, 2nd T20 match) गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम (St George's Park, Gqeberha) में खेला जाएगा।
IND vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड थे, लेकिन बारिश के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी। रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच को बिना टॉस हुए रद्द करना पड़ा। वहीं, अब सीरीज का दूसरा मैच कल यानी मंगलवार 12 दिसंबर को खेला जाएगा। जिससे जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी-20 मैच (India vs South Africa, 2nd T20 match) गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम (St George’s Park, Gqeberha) में खेला जाएगा। इस मैच पर भी बारिश का संकट मंडरा रहा है। वेदर डॉट कॉम के अनुसार, गकेबेरहा में मंगलवार को बारिश होने की 60% संभावना है। हालांकि, फैंस और खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक संकेत यह है कि मंगलवार को सुबह की तुलना में शाम में बारिश की संभावना बेहद कम है। मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होने वाला है और शाम को बूंदाबांदी की संभावना प्रतिशत 30 से 10% के बीच है।
ऐसे में बारिश होने पर ग्राउंड स्टाफ के लिए पूरे मैदान को पूरी तरह से कवर करना बड़ी चुनौती होगी। किंग्समीड में पर्याप्त कवर न होने के कारण भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की आलोचना की थी। भारत में दूसरे टी-20 मैच को मंगलवार शाम 8: 30 बजे से देखा जा सकेगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी-20 वेन्यू और शैड्यूल
वेन्यू: सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम, गकेबेरहा
मैच का समय और तारीख: 12 दिसंबर, शाम 5 बजे (स्थानीय समयानुसार) या शाम 8: 30 बजे (भारतीय समयानुसार)
टॉस का समय: मैच शुरू होने से आधा घंटे पहले