HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सरकार की ट्विटर को वॉर्निंग- विवादित हैंडल न रोकने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

सरकार की ट्विटर को वॉर्निंग- विवादित हैंडल न रोकने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: देश के अन्नदाता तकरीबन ढाई महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में यह मुद्दा अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चूका है। यही नहीं, ट्विटर पर काफी तेजी से किसानों के नरसंहार वाले हैशटैग वायरल हो रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार इससे काफी नाराज है, जिसकी वजह से सरकार ने ट्विटर को एक नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि अगर सरकार की बात ट्विटर ने नहीं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- Video : रमेश बिधूड़ी बोले-'कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसा बना देंगे', कांग्रेस ने कहा-घटिया भाषा और सोच के जनक तो ख़ुद मोदी जी ही हैं

सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय की तरफ ट्विटर को ये नोटिस भेजा गया है। गौर करने वाली बात ये है कि नोटिस तब भेजा गया है जब 250 ऐसे ट्विटर अकाउंट बहाल किए गए, जिनकी मंत्रालय की शिकायत पर ब्लॉक किया गया था। वहीं, ट्विटर को भेजी गई नोटिस में लिखा गया है, ‘ट्विटर पर #ModiPlanningFarmerGenocide हैशटैग के साथ पोस्ट किया गया कंटेंट तथ्यात्मक तौर पर गलत था और उसका मकसद नफरत पैदा करना था। ये एक मोटिवेटेड कैंपेन है जो समाज में तनाव पैदा करने के लिए बिना किसी आधार के चलाया गया।’

बता दें, किसान आंदोलन ने 26 जनवरी को काफी आक्रामक रूप ले लिया था। इस दिन दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा भी हुई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...