HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. होटल में एंट्री लेने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को करना होगा ये जरूरी काम

होटल में एंट्री लेने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को करना होगा ये जरूरी काम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचो की सीरीज होनी है। 5 फरवरी से चेन्नई के क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच खेला जाना है। दोनों टीमों ने कमर कस लिया है। सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। 27 जनवरी को इंग्लैंड की टीम भारत पहुंच रही है। इंग्लैंड टीम के दो से तीन खिलाड़ी ही केवल भारत पहुंचे है।

पढ़ें :- IND vs AUS : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ा बहुत भारी

टीम श्रीलंका से टेस्ट सीरीज जीत सीधे भारत पहुंच रही है। इंग्लैंड की टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 2—0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 27 को ही चेन्नई पहुंच रहे है। इसके बाद सभी प्लेयरों को एक हफ्ते का क्वारंटाइन पीरियड भी पूरा करना होगा।

भारतीय टीम हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर स्वेदश लौटी है।इसी बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि चेन्नई के होटल में एंट्री लेने से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उनको अंदर जाने की परमिशन दी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...