10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न सर्किलों में बंपर भर्तियां निकाली हैं। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर 40,889 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
Indian Post Gds Recruitment: 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न सर्किलों में बंपर भर्तियां निकाली हैं। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर 40,889 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यानी 10वीं पास बेरोजगार युवा इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए आपको डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाना होगा।
उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए डाक विभाग ने सबसे अधिकर 7987 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के उम्मीदवारों के लिए निकाली है। इसके बाद दूसरे स्थान पर 3167 वैकेंसी तमिलनाडु तो तीसरे स्थान पर 3036 वैकेंसी कर्नाटक है। आंध्र प्रदेश के लिए 2480, असम 407, बिहार के लिए 1461, छत्तीसगढ़ के लिए 1593, दिल्ली के लिए 46, गुजरात के लिए 2017, हरियाणा के लिए 354 और जम्मू कश्मीर के लिए 300 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। 1590 वैकेंसी झारखंड सर्किल, 2462 केरल, 1841 मध्य प्रदेश, 2508 महाराष्ट्र, 1382 ओडिश, 766 पंजाब, 1684 राजस्थान, 1266 तेलंगाना, 889 उत्तराखंड और 2127 वैकेंसी पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के निकाली गई है।
भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई इन भर्तियों पर 27 जनवरी से आवेदन शुरू हो गए है। इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदन की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2023 तय की गई है। तो वहीं, आवेदक की आयू 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक तय की गई है। तो वहीं, अनुसूचित जाति को 5 और OBC वर्ग को 3 साल की आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी।
ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। बता दें, 10वीं मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है।