Indian Railway Recruitment: भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के 1,033 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
पद नाम
- डीआरएम कार्यालय, रायपुर डिवीजन- 696
- वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक – 119
- टर्नर- 76
- फिटर – 198
- इलेक्ट्रीशियन- 154
- स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 10
- कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्राम असिस्टेंट- 10
- हेल्थ एंड सैनिटरी इंस्पेक्टर- 17
- मशीनिस्ट- 30
- मैकेनिक डीजल- 30
- मैकेनिक रिपेयर/एयर कंडीशनर – 12
- मैकेनिक /ऑटो इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स – 30
- वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर- 337
- वेल्डर – 140
- टर्नर- 15
- फिटर- 140
- इलेक्ट्रीशियन- 15
- मैकेनिक- 20
- स्टेनोग्राफर (हिंदी)- 2
- कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्राम असिस्टेंट- 5
योग्यता
- न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
- मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, अप्रेंटिस पंजीकरण लिंक देखें।
- फॉर्म भरें, आयु प्रमाण और एक फोटो अपलोड करें।
- इसे सबमिट करें और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- अधिक जानकारी यहां फोन करें – 72430, 0771-2252290