1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Indias Got Latent Controversy: Ranveer Allahabadia को महाराष्ट्र साइबर सेल से मांगी माफी, कहा – मुझसे भूल हुई

Indias Got Latent Controversy: Ranveer Allahabadia को महाराष्ट्र साइबर सेल से मांगी माफी, कहा – मुझसे भूल हुई

इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) मामले में नया अपडेट सामने आया है. जहां बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र सायबर सेल के सामने अपने बयान को दर्ज करवाने की बात कही थी. वहीं अब रणवीर ने जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती मान ली है. यूट्यूबर ने कहा कि उनसे भूल हो गई है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Indias Got Latent Case: इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) मामले में नया अपडेट सामने आया है. जहां बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र सायबर सेल के सामने अपने बयान को दर्ज करवाने की बात कही थी. वहीं अब रणवीर ने जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती मान ली है. यूट्यूबर ने कहा कि उनसे भूल हो गई है.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

सूत्रों के मुताबिक, रणवीर ने पुलिस में दिए बयान में कहा है कि, मैं समय रैना का दोस्त हूं. यही वजह है कि मैं उस शो में गया था. रणवीर ने आगे कहा कि जिस लाइन को लेकर विवाद हुआ है उस लाइन को बोलना उनकी गलती थी. उनको ये सब नहीं बोलना चाहिए था.

अब जहां रणवीर इलाहाबादिया ने पुलिस के सामने अपनी गलती को मान लिया है, वहीं उन्होंने ये भी दावा किया है उसने शो के लिए पैसे नहीं लिए थे. रणवीर ने पुलिस को बताया कि हम यूट्यूबर हैं और इसी वजह से एक दूसरे के शो पर दोस्ती के चलते आते रहते हैं.

आपको बता दें कि युट्यूबर समय रैना पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का शो चलते हैं. ये एक डार्क कॉमेडी शो है. इसमें कुछ दिन पहले फेमस युट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया भी गेस्ट बनाकर आए थे. इस दौरान शो में माता-पिता को लेकर एक विवादित बयान दिया गया था, जिसकी वजह से शो और युट्यूबर कानूनी पचड़े में फंस गए. इसको लेकर रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराइ गई थी. जिसकी जांच जारी है.

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...