1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Infinix कंपनी ने लॉन्च किया अपना InBook X1 Slim लैपटॉप, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Infinix कंपनी ने लॉन्च किया अपना InBook X1 Slim लैपटॉप, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

भारत में Infinix कंपनी ने लॉन्च कर दिया अपना स्लिम लैपटॉप InBook X1 Slim। जिसके बाद से कंपनी अपने लैपटॉप लाइनअप का विस्तार कर रही है। कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स दिया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में Infinix कंपनी ने अपना स्लिम लैपटॉप InBook X1 Slim को लॉन्च कर दिया । जिसके बाद से कंपनी अपने लैपटॉप लाइनअप का विस्तार कर रही है। कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स दिया है।

पढ़ें :- Nothing Phone 2a को कंपनी ने किया टीज, भारत में जल्द होगा लॉन्च

कंपनी ने लैपटॉप को स्टारफॉल ग्रे, कॉस्मिक ब्लू, नोबल रेड और ऑरोरा ग्रीन कलर ऑप्शंस में  लॉन्च किया है। तो आइये इनकी कीमतों के बारे में जानते हैं।

(8GB+256GB): 29,990 रुपये कोर i3

(8GB+512GB): 32.990 रुपये कोर i5

(8GB+512GB): 39,990 रुपये कोर i5

पढ़ें :- WhatsApp से सिर्फ चैट करते हैं तो जान लें इन 6 बेहतरीन सुविधाओं के बारे में, किसी दूसरे ऐप की नहीं होगी जरूरत

(16GB+512GB): 44,990 रुपये कोर i7

(16GB+512GB): 49,990 रुपये

बताया जा रहा है कि Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप 21 जून से फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। जिसको लेकर कंपनी ने एक्सिस बैंक वाले होल्डर को भारी डिस्काउंड दे रहा है।

कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स, कलर्स ऑप्सन दिए हैं। जो लोगों को अपनी तरफ लुभाने में काफी सछम है।

पढ़ें :- धरती की कक्षा में वापस लौटा Chandrayaan-3 का प्रोपल्शन मॉड्यूल, अब ISRO का होगा ये अगला कदम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...