HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. एसी के लिए घर में लगाएं ये डिवाइस, नाम मात्र आएगा बिल  

एसी के लिए घर में लगाएं ये डिवाइस, नाम मात्र आएगा बिल  

आज कल सभी के घर में एसी होता है। लेकिन ज्यादा विल आने के कारण लोग इसका कम उपयोग करते है। लेकिन आज हम आप को ऐसे ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप दिन भर भी ऐसी चलाईए जिससे आप का बिल कम आएगा।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

AC Electricity Saving Plug: आज कल सभी के घर में एसी होता है। लेकिन ज्यादा बिल आने के कारण लोग इसका कम उपयोग करते है। लेकिन आज हम आप को ऐसे ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप दिन भर भी ऐसी चलाए तो भी  आप का बिल कम आएगा। जी हां आज हम आप के बिच एक ऐसी डिवाइस लेकर आए हैं। जिसको एसी में लगाने से वा तो ज्यादा बिल आएगा बल्कि आप का कमरा भी शिमला की तरह ठंडा रहेगा।

पढ़ें :- Google Warning : इन 5 तरीकों से आपके साथ हो सकता है Scam, ऐसे बचें

बता दें कि उस डिवाइस नाम एसी इलेक्ट्रिसिटी सेंविग प्लग (AC Electricity Saving Plug) है। इसका काम एसी से आने वाले बिजली बिल को 25 प्रतिशत तक कम करना और कमरे की ठंडक को बढ़ाना है।

एसी इलेक्ट्रिसिटी सेंविग प्लग एक ऐसा डिवाइस है जिससे बिजली का बिल कम आ सकता है। इस डिवाइस के डिस्प्ले जरिए आपको सभी जानकारी मिल सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...