1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शहनाइयों की जगह छाई खामोशी,दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ा और प्रेमिका संग भाग

शहनाइयों की जगह छाई खामोशी,दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ा और प्रेमिका संग भाग

शहनाइयों की जगह छाई खामोशी,दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ा और प्रेमिका संग भाग

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां शादी के दिन दूल्हा अपनी प्रेमिका संग फरार हो गया। यह खबर मिलते ही दुल्हन और उसकी मां सदमे में आ गईं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

शादी की तैयारियों के बीच टूटा विश्वास

नौतनवा कस्बे के हजरत अली की बेटी की शादी कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक युवक से तय हुई थी। शादी के लिए मैरिज हॉल बुक था और बारात के स्वागत की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन बारात आने से पहले ही दूल्हे की मां ने फोन पर सूचना दी कि उनका बेटा किसी दूसरी लड़की के साथ फरार हो गया है, जिससे शादी रद्द करनी पड़ी।

परिवार में छाया मातम

शादी की खुशियों के बीच इस खबर से दुल्हन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शर्मिंदगी और सदमे के कारण दुल्हन और उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। नौतनवा के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। मामला आते ही विधिक करवाई की जाएगी।राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...