HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, पकड़ी गई करीब दो हजार करोड़ कीमत की 500 किलो से ज्यादा कोकीन

दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, पकड़ी गई करीब दो हजार करोड़ कीमत की 500 किलो से ज्यादा कोकीन

दिल्ली पुलिस अंतराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर का भंडाफोड़ करते हुए 500 किलो से ज्यादा की को​कीन बरामद की है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इस मामले में दिल्ल पुलिस की स्पेशल सेल ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ जारी है। इसके साथ ही इनसे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर का भंडाफोड़ करते हुए 500 किलो से ज्यादा की को​कीन बरामद की है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इस मामले में दिल्ल पुलिस की स्पेशल सेल ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ जारी है। इसके साथ ही इनसे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पढ़ें :- क्या दिल्ली किसी तानाशाह का किला है जहां आम जनता घुस नहीं सकती? सोनम वांगचुक को हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

दिल्ली पुलिस ने बताया कि, इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर पकड़े गए हैं। इनके पास से 560 किलो से ज्यादा की कोकीन बरामद हुई है। इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है।

पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे
यह घटना दिल्ली में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार को उजागर करती है। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए चारों आरोपी एक बड़े इंटरनेशनल रैकेट का हिस्सा हैं। आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही, जिसमें कई और खुलासे हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी है। आने वाले समय में ऐसी और भी कार्रवाई देखने को मिल सकती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...