चेन्नई और पंजाब की हालत आईपीएल के 15वें सीजन में सही नहीं रही है। विजयी शुरुआत के बाद पंजाब को हार झेलनी पड़ी है जबकि चेन्नई की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटी है।
नई दिल्ली। चेन्नई और पंजाब की हालत आईपीएल के 15वें सीजन में सही नहीं रही है। विजयी शुरुआत के बाद पंजाब को हार झेलनी पड़ी है जबकि चेन्नई की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटी है। पंजाब ने इस सीजन में 7 में 3 जीते हैं और चार मैच हारे हैं। इनमें से उसे पिछले दो मुकाबले में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय छह अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।
वहीं चेन्नई की टीम भी 9वें स्थान पर बरकरार है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 38वां मैच आज 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम आज के मैच में जीत दर्ज कर के प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिती को सुधारना चाहेगी।