आज आईपीएल के 15 वें सत्र का छठा मैच कोलकत्ता और बैंग्लोर की टीम के बीच खेला जायेगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकत्ता की टीम ने अपने पहले मैच में ही मौजूदा चैंपियन चेन्नई की टीम को हराया है। वही बैंग्लोर की टीम को पंजाब के साथ खेले गये में हार का सामना करना पड़ा था।
नई दिल्ली। आज आईपीएल के 15 वें सत्र का छठा मैच कोलकत्ता और बैंग्लोर की टीम के बीच खेला जायेगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकत्ता की टीम ने अपने पहले मैच में ही मौजूदा चैंपियन चेन्नई की टीम को हराया है। वही बैंग्लोर की टीम को पंजाब के साथ खेले गये में हार का सामना करना पड़ा था। आज होने वाले इस मुकाबले में जहां कोलकत्ता की टीम का ध्यान दूसरी जीत दर्ज करने पर होगा वही बैंग्लोर की टीम डूप्लेसिस की कप्तानी में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी।
केकेआर ने रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली सीएसके के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना किया था। बता दें कि इन दोनों ही टीमों के कप्तान इस सीजन में बदल गये हैं। कोलकत्ता की टीम की कमान दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के हांथों में है वही चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को बैंग्लोर की टीम ने कमान सौंपी है।
आईपीएल के 15वें सीजन के शुरु होने से कुछ माह पहले ही बैंग्लोर के नियमित कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। जिसके बाद टीम ने ये प्रमुख जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को सौंप दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच बुधवार (29 मार्च) को शाम 7:30 बजे शुरू होगा।