आज आईपीएल के 15वें सत्र का पांचवा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।
नई दिल्ली। आज आईपीएल के 15वें सत्र का पांचवा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी जहां संजू सैमसन के हाथों में हैं तो वहीं केन विलियम्सन पूरे सीजन तक हैदराबाद की कमान संभालने वाले हैं। इस सीजन में पुणे में यह पहला मैच खेला जाना हैं और ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में मबजूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी।
राजस्थान ने सबसे पहले 2008 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था जबकि हैदराबाद 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो अब तक कुल 15 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 8 सनराइजर्स हैदराबाद ने जबकि 7 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ((RR vs SRH) आईपीएल 2022 का पांचवां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 का पांचवां मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।