चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते आईपीएल का पहला हाफ मिस कर सकते हैं, वहीं मोइन अली वीजा नहीं मिलने के कराण भारत नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में धोनी केकेआर के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे यह बड़ा सवाल है। आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होगा।
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते आईपीएल का पहला हाफ मिस कर सकते हैं, वहीं मोइन अली वीजा नहीं मिलने के कराण भारत नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में धोनी केकेआर के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे यह बड़ा सवाल है। आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होगा।
टूर्नामेंट शुरू होने में इतना कम समय बचा है और महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। धोनी दीपक की जगह किसे मौका देंगे इस मुद्दे पर क्रिकेट पंडित अपनी अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी राजवर्धन हैंगरगेकर को चुना है।
पठान ने साथ ही यह भी कहा है कि धोनी इस खिलाड़ी का पूरे सीजन के दौरान अच्छे से इस्तेमाल करेंगे। इरफान पठान ने कहा “शार्दुल ठाकुर भी टीम में नहीं है तो आपको रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। उनके पास एक युवा खिलाड़ी है और वो है हैंगरगेकर। आप जानते हैं कि वह एक शानदार युवा प्रतिभा है। अगर कोई युवा खिलाड़ी दूसरी टीम में आता है तो मैं थोड़ा और चिंतित हो सकता हूं लेकिन उनके (हैंगरगेकर) पास एमएस धोनी हैं,
उनका कप्तान स्टंप के पीछे है और इससे युवा खिलाड़ियों के लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें कुछ मिलती झुलती रिप्लेसमेंट मिल गई है।” चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस के दौरान कई बार धोनी को राजवर्धन हैंगरगेकर के साथा समय बिताता देखा गया है। धोनी उन्हें बल्लेबाजी पर टिप्स देते हुए नजर भी आए थे।