खराब फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर रह रहे विराट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हेड कोच संजय बांगड़ सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि भले इस पिछले कुछ समय से विराट ने रन नहीं बनाये हैं लेकिन मानसिक मजबूती को लेकर उनका कोई सानी नहीं है।
नई दिल्ली। खराब फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर रह रहे विराट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हेड कोच संजय बांगड़ सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि भले इस पिछले कुछ समय से विराट ने रन नहीं बनाये हैं लेकिन मानसिक मजबूती को लेकर उनका कोई सानी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि विराट जैसा बड़ा खिलाड़ी पहले भी उतार-चढ़ाव से गुजर चुका है।
बांगड़ ने बताया कि बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान वह विराट से इन दिनों क्या बातचीत कर रहे हैं। मैंने उन्हें करीब से देखा है, उनके अंदर वह बात है कि वह इस तरह के कम रनों वाले मैचों के बाद वापसी करेंगे। आने वाले कुछ अहम मुकाबले वह हमारे लिए जीतेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘प्रैक्टिस सेशन के दौरान हम कोई अलग बात नहीं कर रहे हैं। वह जिस तरह से तैयारी करते हैं, वह खुद को हमेशा कंफर्ट जोन से बाहर रखते हैं, और यह उनकी खासियत है। यही वजह है कि वह मुश्किल परिस्थितियों से उबर सकते हैं, उनका एटिट्यूड सबसे अलग है।