वानिंदु हसरंगा और उमेश यादव दोनों गेंदबाज आईपीएल के 15वें सत्र में पर्पल कैप की दौड़ में आगे चल रहे हैं। आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए।
नई दिल्ली। वानिंदु हसरंगा और उमेश यादव दोनों गेंदबाज आईपीएल के 15वें सत्र में पर्पल कैप की दौड़ में आगे चल रहे हैं। आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत हसरंगा आईपीएल पर्पल कैप 2022 की रेस में उमेश यादव के काफी करीब पहुंच गए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश चार मैचों में 9 विकेटों के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अभी टॉप पर अभी भी बरकरार हैं और पर्पल कैप उन्हीं के पास हैं। हालांकि अब हसरंगा भी उमेश से ज्यादा दूर नहीं हैं। मुंबई के खिलाफ दो विकेट झटकने के बाद हसरंगा के इस सीजन में 4 मैचों में 8 विकेट हो गए हैं। हसरंगा अब इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके और पर्पल कैप होल्डर उमेश के बीच अब केवल एक ही विकेट का फासला है।