HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: कल KKR और CSK के बीच होना है महामुकाबला, जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां

IPL 2022: कल KKR और CSK के बीच होना है महामुकाबला, जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां

दो नये कप्तानों के नेतृत्व में केकेआर और सीएसके की टीमें कल यानि 26 मार्च को आईपीएल 2022 के पहले मैच में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कमान इस साल स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर संभालेंगे। कल महेंद्र सिंह धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद टीम की कमान साल 2012 से टीम के लिए नियमित रुप से खेल रहे आलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। दो नये कप्तानों के नेतृत्व में केकेआर और सीएसके की टीमें कल यानि 26 मार्च को आईपीएल 2022 के पहले मैच में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कमान इस साल स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर संभालेंगे। कल महेंद्र सिंह धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद टीम की कमान साल 2012 से टीम के लिए नियमित रुप से खेल रहे आलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है। दो बार की चैंपियन KKR पिछले सीजन की उपविजेता रही थी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन इस बार दोनों ही फ्रेंचाइजी में काफी बदलाव हुए हैं, ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि पहले मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है।

पढ़ें :- IND vs BAN Test Day 3 Stumps: भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत; बांग्लादेश लक्ष्य से अभी भी 357 रन दूर

CSK की टीम
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स उन टीमों में से एक है, जिन्होंने हमेशा ऑलराउंडर्स पर भरोसा जताया है। ऐसे में इस बार भी टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है। रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, युवा राजवर्धन हंगरगेकर और अनुभवी मोईन अली हैं, जोकि किसी भी टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में नहीं चूकेंगे। धोनी के कप्तानी छोड़ने से टीम के प्रदर्शन पर असर जरुर पड़ेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर और मोईन अली का खेलना मुश्किल है, जोकि टीम के लिए बड़ा धक्का है। जोश हेजलवुड के जाने से तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। फाफ की कमी टीम को इस सीजन खलने वाली है। टीम के पास कोई लेग स्पिनर भी नहीं है, जिसकी कमी टीम को कुछ मैचों में खल सकती है।

KKR की टीम
श्रेयस अय्यर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है और वह बतौर बल्लेबाज काफी अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं। टीम के पास अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम का बल्लेबाजी क्रम पिछले सीजन की तरह इस बार संतुलित नजर आ रहा है। वरूण और नरेन जैसे स्टार स्पिनर टीम में मौजूद हैं। राणा, बिलिंग्स और रसल जैसे धाकड़ हिटर हैं। टीम में पैट कमिंस को छोड़ दे तो तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखाई दे रहा है। भारतीय तेज गेंदबाजों की कमी है। उमेश यादव जरुर टीम में हैं लेकिन उनको आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। डेथ बॉलिंग में टीम के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। टीम ने ऑक्शन में दो विकेटकीपर को खरीदा था। भारतीय खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन और सैम बिलिंग्स को टीम ने आगामी सीजन के लिए लिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...