HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2023: चार मई को नहीं खेला जाएगा चेन्नई और लखनऊ का मुकाबला, जानिए नई तारीख

IPL 2023: चार मई को नहीं खेला जाएगा चेन्नई और लखनऊ का मुकाबला, जानिए नई तारीख

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले में परिवर्तन किया गया है। चार मई की बजाए ये मुकाबला तीन मई को खेला जाएगा। दरअसल, चार मई को लखनऊ में नगर निकाय का चुनाव होना है, जिसके कारण ये मुकाबला तीन मई को खेला जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले में परिवर्तन किया गया है। चार मई की बजाए ये मुकाबला तीन मई को खेला जाएगा। दरअसल, चार मई को लखनऊ में नगर निकाय का चुनाव होना है, जिसके कारण ये मुकाबला तीन मई को खेला जाएगा। मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा।

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

आईपीएल 2023 के शेड्यूल के अनुसार शनिवार और रविवार के अलावा दो गुरुवार ऐसे थे, जिनमें दो मुकाबले खेले जाने थे, लेकिन अब सिर्फ एक गुरुवार ऐसा होगा, जिसमें दो मैच होंगे। वहीं, एक बुधवार का दिन भी ऐसा होगी, जिसमें आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाएंगे। पुराने शेड्यूल के अनुसार 20 अप्रैल और चार मई को आईपीएल के दो मैच होने थे, लेकिन अब चार मई की बजाय तीन मई को दो मैच होंगे।

बता दें कि, तीन मई के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। चेन्नई और लखनऊ के बाद शाम 7:30 बजे से पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगा। यह पहली बार होगा जब लखनऊ आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगा। इस सीजन ये दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इस मैच में चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान में 12 रन से जीत दर्ज की थी। अब लखनऊ की कोशिश बदला लेने की होगी।

 

 

पढ़ें :- Ben Stokes को सता रहा बैन होने का डर; आईपीएल नीलामी के लिए नहीं देंगे नाम

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...