आईपीएल 2023 का 10वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) से होगा।
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 10वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) से होगा। लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) की टीम पिछला मैच चेन्नई से हारी थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) की टीम को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में 72 रनों से हराया था। ऐसे में आज दोनों टीमों की नजर जीत हासिल करने पर होगी। ऐसे में आज दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव देखे जा सकते हैं। साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ी अपनी इंटरनेशनल ड्यूटी खत्म कर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ जुड़ गए हैं।
एडन मार्क्रम को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया था, उनकी गैरमौजूदगी में पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कमान संभाली थी। इसके अलावा हैदराबाद की टीम से हेनरिक कलासेन और मार्को जेनसन भी जुड़ेंगे। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की बात करें तो धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आज प्लेइंग इलेवन के चयन के लिए उपलब्ध होंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि वह प्लेइंग इलेवन में कहां खेलेंगे?
उनकी जगह टीम में काइल मेयर्स को मौका मिला था और पहले दो मुकाबले में इस खिलाड़ी ने आक्रामक अंदाज में रन बनाए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या केएल राहुल अपने ओपनिंग स्पोट की कुर्बानी देंगे या फिर क्विंटन डी कॉक को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। क्विंटन डी कॉक मार्कस स्टॉयनिस या काइल मेयर्स की जगह टीम में आ सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मायर्स, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रुक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को यानसेन/आदिल रशीद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।