ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ आईपीएल 2023 का आगाज किया है। इस टीम ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया है। बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने दमदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसके बदलौत टीम बड़े स्कोर तक पहुंची।
IPL 2023: आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबाला खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा है। राजस्थान रॉयल्स के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 131 रन ही बना पाई।
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ आईपीएल 2023 का आगाज किया है। इस टीम ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया है। बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने दमदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसके बदलौत टीम बड़े स्कोर तक पहुंची।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजलहक फारूकी।