1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: RCB और राजस्थान रॉयल्स में किसका पलड़ा है भारी? देखिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड

IPL 2023: RCB और राजस्थान रॉयल्स में किसका पलड़ा है भारी? देखिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड

आईपीएल के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही राजस्थान की नजर पांचवी जीत पर होगी। वहीं, आरसीबी की नजर चौथी जीत पर होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही राजस्थान की नजर पांचवी जीत पर होगी। वहीं, आरसीबी की नजर चौथी जीत पर होगी। दरअसल, अभी तक राजस्थान छह में दो और आरसीबी छह में से तीन मुकाबले हारी है।

पढ़ें :- भुवनेश्वर कुमार बनें राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन में रोड़ा, अपनी टीम को दिलायी रोमांचक जीत

संजू सैमसन की टीम कर रही शानदार प्रदर्शन
बता दें कि, कप्तान संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ भी संजू सैमसन की टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उतरेगी। राजस्थान की टीम पिछले मैच में अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ के खिलाफ 10 रन से हार गई थी। इस मुकाबले में उसके मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (44) और जोस बटलर (40) के अलावा देवदत्त पडिक्कल (26) ही लखनऊ के गेंदबाजों का अच्छे से सामना कर पाए थे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जोरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

पढ़ें :- आज आईपीएल 2024 प्लेऑफ में फर्स्ट टीम की हो सकती है एंट्री, समझें आंकड़ों का खेल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...