IPL 2024 Auction Date: दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी की तारीख सामने आ गयी है। साल 2024 में खेले जाने वाले आईपीएल के 17वें सीज़न से पहले आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। यह पहली बार है कि नीलामी विदेश में आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है।
IPL 2024 Auction Date: दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी की तारीख सामने आ गयी है। साल 2024 में खेले जाने वाले आईपीएल के 17वें सीज़न से पहले आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। यह पहली बार है कि नीलामी विदेश में आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के 17वें सीज़न से पहले नीलामी के लिए सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल कमिटी को सौंपनी होगी। जिसके बाद 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी होगी। इस बार हर फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीम तैयार करने के लिए 100 करोड़ रुपए की रकम होगी। पिछले सीज़न में यह 95 करोड़ थी। वहीं, 15 नवंबर को फ्रेंचाइजियों की ओर से जब रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों का विवरण सामने आएगा, तब अगली नीलामी के लिए टीमों के पास मौजूद रकम साफ हो पाएगी। फिलहाल, पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा 12.20 करोड़ रुपए की रकम और मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम पर्स वैल्यू केवल 5 लाख रुपए है।