HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2024 Aution: नीलामी में केकेआर के पास सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी खरीदने का मौका, जानिए किस टीम के कितने स्लॉट खाली

IPL 2024 Aution: नीलामी में केकेआर के पास सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी खरीदने का मौका, जानिए किस टीम के कितने स्लॉट खाली

IPL 2024 Aution: आईपीएल 2024 सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने का फ्रेंचाइजी टीमों के पास कल रविवार को आखिरी मौका था। ऐसे में सभी 10 टीमों की ओर से रविवार शाम तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गयी। जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजी के पास कई स्लॉट खाली हो चुके हैं, जिसमें केकेआर के पास सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी खरीदने के मौका है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL 2024 Aution: आईपीएल 2024 सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने का फ्रेंचाइजी टीमों के पास कल रविवार को आखिरी मौका था। ऐसे में सभी 10 टीमों की ओर से रविवार शाम तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गयी। जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजी के पास कई स्लॉट खाली हो चुके हैं, जिसमें केकेआर के पास सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी खरीदने के मौका है। आइये जानते हैं कि नीलामी में कौन सी टीम कितने खिलाड़ी खरीद सकती हैं और उनके पर्स में कितने पैसे बचे हैं-

पढ़ें :- Pat Cummins: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिन्स, हैदराबाद ने की पैसों की बरसात

किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली 

आईपीएल की नीलामी में एक टीम 25 खिलाड़ी खरीद सकती हैं, लेकिन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद सभी टीमों के स्लॉट खाली हैं। अब इन स्लॉट में खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए टीमें अगली नीलामी में हिस्सा लेंगी। आइये जानते हैं किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली-

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 19, खाली स्लॉट 6 (ओवरसीज स्लॉट 3)

दिल्ली कैपिटल्स (DC): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 16, खाली स्लॉट 9 (ओवरसीज स्लॉट 4)

पढ़ें :- IPL 2024 Auction Live Streaming: आईपीएल नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग यहां पर देख पाएंगे फ्री में...

गुजरात टाइंटस (GT): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 17, खाली स्लॉट 8 (ओवरसीज स्लॉट 2)

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 13, खाली स्लॉट 12 (ओवरसीज स्लॉट 4)

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 19, खाली स्लॉट 6 (ओवरसीज स्लॉट 2)

मुंबई इंडियंस (MI): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 17, खाली स्लॉट 8 (ओवरसीज स्लॉट 4)

पंजाब किंग्स (PBKS): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 17, खाली स्लॉट 8 (ओवरसीज स्लॉट 2)

पढ़ें :- IPL 2024 Auction: मिनी ऑक्शन से ठीक पहले ट्रेविस हेड से लेकर हर्षल पटेल तक... देखें 333 खिलाड़ियों की बेस प्राइस लिस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 19, खाली स्लॉट 6 (ओवरसीज स्लॉट 3)

राजस्थान रॉयल्स (RR): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 17, खाली स्लॉट 8 (ओवरसीज स्लॉट 3)

सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) : टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 17, खाली स्लॉट 8 (ओवरसीज स्लॉट 3)

किस टीम के पास पर्स में कितने पैसे-

आईपीएल 2024 से पहले होने वाली नीलामी में टीम के पास मौका होगा कि ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े। हर टीम को 100 करोड़ का पर्स दिया गया है। हालांकि, टीम नीलामी में अपने पर्स में बचे पैसों का इस्तेमाल ही कर पाएंगी। आइये जानते हैं कि किस टीम के पर्स में कितनी रकम बची है-

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): खर्च 68.6, बाक़ी 31.4

पढ़ें :- IPL 2024 Mini Auction: फ्रेंचाइजी टीमों की इन 7 स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, मिनी ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात

दिल्ली कैपिटल्स (DC): खर्च 71.05, बाकी 28.95

गुजरात टाइंटस (GT): खर्च 61.85, बाक़ी 38.15

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR): खर्च 67.3, बाक़ी 32.7

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG): खर्च 86.85, बाक़ी 13.15

मुंबई इंडियंस (MI): खर्च 82.25, बाक़ी 17.75

पंजाब किंग्स (PBKS): खर्च 70.9, बाक़ी 29.1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): खर्च 76.75, बाक़ी 23.25

पढ़ें :- IPL 2024 Auction: आईपीएल नीलामी में ह्यूज एडमिड्स नहीं आएंगे नजर! इस बार महिला ऑक्शनर लगवाएंगी बोलियां

राजस्थान रॉयल्स (RR): खर्च 85.5, बाक़ी 14.5

सन राइजर्स हैदराबाद (SRH): खर्च 66, बाक़ी 34

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...