HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Iran-Israel War : UNSC ने बुलाई आपात बैठक, ईरानी तेल सयंत्रों पर हमला कर सकता है इजराइल

Iran-Israel War : UNSC ने बुलाई आपात बैठक, ईरानी तेल सयंत्रों पर हमला कर सकता है इजराइल

Iran-Israel War : ईरान ने इजराइल पर बड़ा हमला करते हुए मंगलवार रात उसके प्रमुख सैन्य ठिकानों पर 200 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं (Ballistic Missiles Fired)। धमाकों के बीच पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया और चेतावनी के सायरन बजने लगे। सरकार ने मोबाइल फोन और टीवी पर संदेश देकर लोगों से बम शेल्टर में जाने के लिए कहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Iran-Israel War : ईरान ने इजराइल पर बड़ा हमला करते हुए मंगलवार रात उसके प्रमुख सैन्य ठिकानों पर 200 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं (Ballistic Missiles Fired)। धमाकों के बीच पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया और चेतावनी के सायरन बजने लगे। सरकार ने मोबाइल फोन और टीवी पर संदेश देकर लोगों से बम शेल्टर में जाने के लिए कहा है। कम से कम तीन मिसाइलों को तेल अवीव और यरूशलम पर गिरते देखा गया, हालांकि हमले में नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है। ईरान ने कहा कि उसने हिजबुल्ला नेता और हमास अधिकारी की हत्या का बदला लेने के लिए इजराइल (Israel) पर दर्जनों मिसाइलें दागीं। वहीं, जो बाइडन (Joe Biden) ने भी ईरान के हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बाइडन ने कहा है कि इजराइल की मदद के लिए अमेरिका तैयार है।

पढ़ें :- US Airstrike Syria: अमेरिका ने राष्ट्रपति असद के रूस भागते ही सीरिया पर शुरू की बमबारी, ISIS के 75 ठिकाने धुआं-धुआं

एक्सियोस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजराइल की सेना कुछ दिनों के भीतर ईरान के तेल उत्पादन संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल हमला कर सकता है। मध्य पूर्व में बढ़े संघर्ष को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई है। बता दें कि, ईरान ने मंगलवार को इजराइल के खिलाफ 200 मिसाइलें दागी हैं। दोनों देशों द्वारा किए गए हमले और जवाबी हमले से इस क्षेत्र में काफी तनाव बढ़ गया है। इस क्षेत्र में  संयुक्त राष्ट्र (UN) तत्काल युद्ध विराम चाहता है।

इस्राइल ने हिजब्बुला पर फिर की एयर स्ट्राइक

ईरान के हमले के बाद भी इस्राइल की हिजब्बुला पर कार्रवाई जारी है। लेबनान के बेरूत के दक्षिणी इलाकों में इजराइल ने हवाई हमले किए। लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि बुधवार तड़के इजराइली सेना ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों में कम से कम पांच हवाई हमले किए हैं। जो हिजब्बुला के ठिकानों को निशाना बनाकर किए थे।

मिसाइलों को इस्राइल और अमेरिका के नेतृत्व वाले रक्षा गठबंधन ने रोका: हगारी

पढ़ें :- जो बाइडन वक्‍त से पहले पद छोड़ सकते हैं? कमला हैर‍िस के पूर्व कम्‍युन‍िकेशन डायरेक्‍टर ने क‍िया चौंकाने वाला दावा

आईडीएफ (IDF) के प्रवक्ता आरएडीएम. डैनियल हगारी (Spokesman RAdm. Daniel Hagar) ने कहा कि इरान ने इस्राइल राज्य पर सीधे ईरानी धरती से 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों का बड़े पैमाने पर हमला किया। इजराइल के केंद्र में थोड़ी संख्या में हमले हुए और दक्षिणीइजराइल में कुछ अन्य हमले हुए। अधिकांश आने वाली मिसाइलों को इजराइल और अमेरिका के नेतृत्व वाले रक्षा गठबंधन द्वारा रोक दिया गया। ईरान का यह हमला एक गंभीर वृद्धि है। इसके खतरनाक परिणाम होंगे। हमारी रक्षा और आक्रमणकारी क्षमताएं सर्वोच्च स्तर पर तैयार हैं। हमारी संचालन योजनाएं तैयार हैं। हम इजराइल सरकार के निर्देश के अनुसार जहां, जब और जैसे चाहेंगे उत्तर देंगे। ईरान और उसके प्रतिनिधि सात अक्तूबर से कई मोर्चों पर इस्राइल पर हमला कर रहे हैं। आईडीएफ इजराइल की रक्षा करने और इजराइल के लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक हर कदम उठाती रहेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...