1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Iran oil exports : अमेरिका ने ईरान के तेल निर्यात पर नया प्रतिबंध लगाया, “टीपॉट” रिफाइनरी को भी निशाना बनाया गया

Iran oil exports : अमेरिका ने ईरान के तेल निर्यात पर नया प्रतिबंध लगाया, “टीपॉट” रिफाइनरी को भी निशाना बनाया गया

अमेरिका ने बुधवार को ईरान के तेल निर्यात पर नया प्रतिबंध लगाया , जिसमें चीन स्थित "टीपॉट" रिफाइनरी को भी निशाना बनाया गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Iran oil exports : अमेरिका ने बुधवार को ईरान के तेल निर्यात पर नया प्रतिबंध लगाया , जिसमें चीन स्थित “टीपॉट” रिफाइनरी को भी निशाना बनाया गया। वाशिंगटन द्वारा ईरानी तेल के चीनी आयातकों पर नए प्रतिबंध लगाने के बाद वैश्विक आपूर्ति को लेकर चिंता के कारण बुधवार को तेल की कीमतों में 1 डॉलर प्रति बैरल से अधिक की वृद्धि हुई।

पढ़ें :- सीएम योगी ने लघु व सीमांत किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब महज छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन

यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) के प्रशासन द्वारा तेहरान पर दबाव बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है। “टीपॉट” छोटे, स्वतंत्र तेल रिफाइनरी के लिए एक उद्योग शब्द है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग (US Treasury Department) ने एक बयान में कहा कि इस कार्रवाई से चीन में ईरान का तेल आयात करने वाली कंपनियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा, जिससे ट्रम्प का “अधिकतम दबाव” अभियान मजबूत होगा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तेहरान पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं, तथा ईरानी तेल निर्यात को शून्य पर लाना चाहते हैं।

यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब अमेरिकी सरकार ने इस महीने ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत पुनः शुरू की है।

पढ़ें :- Railway Fare Hike : नए साल से पहले रेलवे ने दिया 'बड़ा झटका', जनरल से लेकर AC क्लास का सफर हुआ महंगा, जानिए आपकी जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...