भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने निजी ट्रेनों के देर होने पर यात्रियों को हर्जाना देने की योजना बंद कर दी है। सूचना का अधिकार (RTI) के जरिए इसका खुलासा हुआ है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने गोपनीयता का हवाला देकर इस फैसले की वजह नहीं बताई।
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने निजी ट्रेनों के देर होने पर यात्रियों को हर्जाना देने की योजना बंद कर दी है। सूचना का अधिकार (RTI) के जरिए इसका खुलासा हुआ है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने गोपनीयता का हवाला देकर इस फैसले की वजह नहीं बताई।
समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत दाखिल आवेदन के जवाब में यह जानकारी सामने आई। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की स्थापना रेल मंत्रालय (Railway Ministry) द्वारा रेलवे की संपूर्ण खानपान एवं पर्यटन गतिविधियों के संचालन के मूल उद्देश्य से की गई थी और वर्तमान में यह टिकट बुकिंग व निजी ट्रेनों का संचालन भी करता है।