1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा

IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने निजी ट्रेनों के देर होने पर यात्रियों को हर्जाना देने की योजना बंद कर दी है। सूचना का अधिकार (RTI) के जरिए इसका खुलासा हुआ है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने गोपनीयता का हवाला देकर इस फैसले की वजह नहीं बताई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने निजी ट्रेनों के देर होने पर यात्रियों को हर्जाना देने की योजना बंद कर दी है। सूचना का अधिकार (RTI) के जरिए इसका खुलासा हुआ है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने गोपनीयता का हवाला देकर इस फैसले की वजह नहीं बताई।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत दाखिल आवेदन के जवाब में यह जानकारी सामने आई। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की स्थापना रेल मंत्रालय (Railway Ministry) द्वारा रेलवे की संपूर्ण खानपान एवं पर्यटन गतिविधियों के संचालन के मूल उद्देश्य से की गई थी और वर्तमान में यह टिकट बुकिंग व निजी ट्रेनों का संचालन भी करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...