1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ISIS Chief Dead : मारा गया इस्लामिक स्टेट चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने किया ऐलान

ISIS Chief Dead : मारा गया इस्लामिक स्टेट चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने किया ऐलान

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने घोषणा की है कि उनके देश की खुफिया एजेंसी एमआईटी (MIT) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का सरगना अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Hussein al Qurashi) ढेर कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

ISIS Chief Dead :  तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने घोषणा की है कि उनके देश की खुफिया एजेंसी एमआईटी (MIT) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का सरगना अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Hussein al Qurashi) ढेर कर दिया है। तुर्की ने सीरिया की सीमा में घुसकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। खबरों  के अनुसार,एर्दोगान ने कहा खुफिया एजेंसियां लंबे समय से आईएसआईएस चीफ के पीछे लगी हुई थीं। बता दें, दक्षिणी सीरिया में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट के पिछले नेता के मारे जाने के बाद IS ने नवंबर 2022 में अल-कुरैशी को अपना नेता चुना था।

पढ़ें :- Covishield Vaccine Side Effects : यूके हाई कोर्ट में एस्ट्राजेनेका कंपनी कबूली ने साइड इफेक्ट्स की बात, जाने कबूलनामे से अब क्या होगा?

बता दें कि साल 2013 में, तुर्की आईएसआईएस को आतंकी संगठन घोषित करने वाले पहले देशों में से एक था। तभी से तुर्की पर कई बार आतंकी संगठन ने हमला किया।

खबरों के मुताबिक, तुर्की के सैन्य बलों की ये कार्रवाई उत्तरी सीरियाई शहर जंदारी में हुई है। इस शहर पर तुर्की समर्थित विद्रोही समूहों का कब्जा है। यह शहर 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप में बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...