HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel attacks Southern Lebanon : सीमा पार से रॉकेट दागे जाने के जवाब में इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में कर दिया बड़ा हमला

Israel attacks Southern Lebanon : सीमा पार से रॉकेट दागे जाने के जवाब में इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में कर दिया बड़ा हमला

इजरायल और गाज़ा के बीच जारी संघर्ष के बीच इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में बड़ा हमला कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel attacks Southern Lebanon : इजरायल और गाज़ा के बीच जारी संघर्ष के बीच इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में बड़ा हमला कर दिया है। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के तोपखाने पर हवाई हमले किया। रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के इस हमले में दक्षिणी लेबनान में काफी संख्या में लोग मारे गए हैं। वहीं गाजा में 2 दिनों में 130 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 दिनों में गाजा में 500 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इजरायल का कहना है कि उसने रॉकेट हमलों के जवाब में दक्षिणी लेबनान पर दर्जनों हवाई हमले किए हैं।

पढ़ें :- Israel attacks Southern Lebanon : दक्षिणी लेबनान पर इजराइल का हमला, महिला और दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत

इजरायल का आरोप है कि यमन की तरफ से उसके शहरों पर रॉकेट और मिसाइल दागी जा रही है। इनमें से कई रॉकेट और मिसाइलों को आईडीएफ ने मार गिराया है। बावजूद यमन की ओर से हमले जारी हैं। इससे बौखलाई इजरायली सेना ने कई महीने बाद यमन पर बड़ा हमला किया है।

गाजा में भी नया युद्ध
इधर गाजा में भी इजरायली सेना ने नया युद्ध छेड़ दिया है। पिछले 4 दिनों में उत्तरी और दक्षिणी गाजा में इजरायली हमले में हमास मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश समेत कुल 500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इसमें कई हमास आतंकी भी शामिल हैं। गाजा शहर पर रात में किए गए एक बड़े हवाई हमले में पांच बच्चे मारे गए हैं और परिवार के कम से कम आठ सदस्य मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। इजरायली हमले जारी हैं।

लेबनान की ओर से दागे गए रॉकेट के जवाब में इजरायल ने बड़ा हमला कर दिया, जिसमें 130 लोग मारे गए। मगर लेबनान या किसी अन्य संगठन ने इजरायल पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि लेबनान सरकार अपने क्षेत्र से दागे गए किसी भी रॉकेट के लिए “जिम्मेदार” है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...