HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas War : इजराइल-हमास युद्ध में Hezbollah के शामिल होने से भड़का अमेरिका, भेजा destroyer battleship

Israel-Hamas War : इजराइल-हमास युद्ध में Hezbollah के शामिल होने से भड़का अमेरिका, भेजा destroyer battleship

इजराइल-हमास के युद्ध में हिजबुल्ला के शामिल होने के ऐलान के बाद से अमेरिका सक्रिय  हो गया है। युद्ध के बीच बीच अमेरिका ने इजरायली सेना की सहायता के लिए दूसरा महाविनाशक युद्धपोत भेजा है।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas War : इजराइल-हमास के युद्ध में हिजबुल्ला (Hezbollah) के शामिल होने के ऐलान के बाद से अमेरिका सक्रिय  हो गया है। युद्ध के बीच बीच अमेरिका ने इजरायली सेना की सहायता के लिए दूसरा महाविनाशक युद्धपोत भेजा है।  इसे इजरायल के करीब तैनात किया जाएगा। इजरायली सेना पर चरमपंथी संगठनों के द्वारा हमले हो रहे हैं। खबरों के अनुसार पेंटागन ने  हिजबुल्ला या ईरान को हमास से हाथ मिलाने से रोकने को लेकर अमेरिका ने दूसरा युद्धपोत भेजने (America sent a second warship) का फैसला किया है।

पढ़ें :- America : अमेरिका में फिलिस्तीन और इजरायल समर्थकों के बीच हुई झड़प , UCLA को झेलनी पड़ रही कड़ी आलोचना

आइजनहावर स्ट्राइक ग्रुप को अमेरिकी यूरोपीय कमान क्षेत्र में पहले से तय अभ्यास में भाग लेना था। इस बीच पेंटागन ने इसकी टाइमिंग में बदलाव किया है। इसे मिडिल ईस्ट की ओर भेजा गया है. यहां पर इसकी तैनाती गेराल्ड फोर्ड स्ट्राइक ग्रुप ( Gerald Ford Strike Group)के साथ भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) में होनी है।  नेतन्याहू हर पल की जानकारी बाइडेन को उपलब्ध करा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन लगातार इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) से ताजा हालातों पर चर्चा  कर रहे है।

पहले भी हिजबुल्ला ने इजराइली सेना (Hezbollah and Israeli forces )को अपना निशाना बनाया है।  यह ईरान समर्थित एक मिलिशिया समूह है। इसने खुलेआम हमास के समर्थन का ऐलान किया। ईरान ने भी इजराइल को हमले बंद करने की चेतावनी दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...