इजरायल ने हमास के आतंकियों की नाक में दम कर रखा है। उसकी सेना गाजा पट्टी को चारों ओर घेरे हुए है। गाजा बॉर्डर (Gaza Border) पर जंग के लिए इजरायली टैंक खड़े हैं।
Israel hamas war : इजरायल ने हमास के आतंकियों की नाक में दम कर रखा है। उसकी सेना गाजा पट्टी को चारों ओर घेरे हुए है। गाजा बॉर्डर (Gaza Border) पर जंग के लिए इजरायली टैंक खड़े हैं। दूसरी तरफ, लेबनान (Lebanon) सीमा पर आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) भी इजरायल पर रूक-रूक कर हमले कर रहा है। इजरायली डिफेंस फोर्स का दावा है कि उनकी सीमा पर लेबनान के 3 ड्रोन देखे गए, जिसके बाद IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ड्रोन स्ट्राइक की। अब खबरों के अनुसार, साउथ लेबनान से हिजबुल्लाह ने इजरायल के शुटुल शहर पर मोर्टार और मिसाइल से हमला किया है। इस अटैक में इजरायली सेना के 3 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
एक दूसरी घटना में इजरायल ने लेबनान से लगने वाले बॉर्डर के पास 3 आतंकियों पर ड्रोन हमले का वीडियो जारी किया. इजरायल का दावा है कि लेबनान सीमा से ये आतंकी इजरायल के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। वहीं, लेबनान का दावा है कि इजरायल के हमलों में उनके 2 नागरिकों की मौत हुई है। इजरायल-लेबनान सीमा पर तनाव बना हुआ है। आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच गोलीबारी और ड्रोन स्ट्राइक की खबरें लगातार आ रही हैं।
खबरों के अनुसार,ईरान के विदेश मंत्री का दावा है कि अगर हमास के साथ हिजबुल्लाह भी जंग में शामिल होता है तो ये लड़ाई मिडिल-ईस्ट के दूसरे हिस्सों में भी फैल सके।