HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas War: फिलिस्तीनीयों की मदद के लिए आगे आया UN, दुनियाभर के देशों मांगे 2400 करोड़ रुपये

Israel-Hamas War: फिलिस्तीनीयों की मदद के लिए आगे आया UN, दुनियाभर के देशों मांगे 2400 करोड़ रुपये

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध से बड़ी तबाही मची है और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस संघर्ष में इजरायल ने गाजा को पूरी तरह तबाह कर दिया है। यहां पर अस्पताल लाशों से भरते जा रहे हैं और भुखमरी जैसी स्थिति बन गयी है। वहीं, अब मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने एक आपातकालीन अपील जारी की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel-Hamas War: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच युद्ध से बड़ी तबाही मची है और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस संघर्ष में इजरायल ने गाजा को पूरी तरह तबाह कर दिया है। यहां पर अस्पताल लाशों से भरते जा रहे हैं और भुखमरी जैसी स्थिति बन गयी है। वहीं, अब मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने एक आपातकालीन अपील जारी की है।

पढ़ें :- America : अमेरिका में फिलिस्तीन और इजरायल समर्थकों के बीच हुई झड़प , UCLA को झेलनी पड़ रही कड़ी आलोचना

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने दुनियाभर देशों से फिलिस्तीनियों की मदद के लिए 2400 करोड़ रुपये मांगे हैं। इस पैसे का इस्तेमाल 12 लाख लोगों की मदद करने के लिए किया जाएगा। इजरायल की ओर से गाजा पर किए गए एयरस्ट्राइक से अब तक 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। गाजा के प्रमुख इलाके मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गए हैं।

इजरायल ने गाजा के उत्तरी हिस्से को खाली करने को कहा

युद्ध के बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र से अपने कर्मचारियों को गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से से 24 घंटे में हटाने के लिए कहा है। फिलिस्तीनियों को भी अगले 24 घंटे में दक्षिणी हिस्से में जाने को कहा है। जिसके बाद यहां पर एयरस्ट्राइक की आशंका जतायी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र ने इस आदेश को रद्द करने की गुजारिश की है। यूएन ने कहा, ‘वह इस तरह के आदेश को रद्द करने की गुजारिश करता है, ताकि यहां पर जो हालात हैं, उसे और भी ज्यादा बिगड़ने से रोका जा सके।’

पढ़ें :- US ने तीन भारतीय कंपनियों पर लगायी पाबंदी, ईरान के साथ कारोबार पर कार्रवाई
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...