अमेरिका की आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने कई कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है।
It Company Job : अमेरिका की आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने कई कर्मचारियों को
जॉब से निकाल दिया है। खबरों के अनुसार, कॉग्निजेंट इंडिया के प्रमुख राजेश नांबियार ने कहा कि अयोग्य कर्मचारियों की भर्ती के कारण कंपनी को कई नुकसान हुए हैं। कंपनी कॉग्निजेंट ने खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी सीवी और फर्जी एक्सपीरियंस लेटर के माध्यम से लोग कंपनी में नौकरी कर रहे थे। उन्हें चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया गया। बताते चले कि इससे पहले आईटी कंपनी एक्सेंचर ने फर्जी एक्सपीरियंस और सीवी (Curriculum Vitae) का हवाला देते हुए सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।
गौरतलब है कि आईटी कंपनी एक्सचेंज इंडिया ने भी बीते दिनों फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने वालों पर कार्रवाई की थी। कंपनी के मुताबिक, सभी फर्जी एक्सपीरियंस और सीवी देकर नौकरी कर रहे थे।