HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. iVOOMi EV Rakhi  Offer : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी दे रही है शानदार छूट, सस्ते में खरीदने का मौका

iVOOMi EV Rakhi  Offer : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी दे रही है शानदार छूट, सस्ते में खरीदने का मौका

जानी मानी ई-स्कूटर कंपनी iVOOMi ने राखी  त्योहार के मौके पर ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। यह प्रमोशन मेरठ, बीकानेर, नागौर, मकराना, तिरुवन्नामलाई, त्रिची सहित कई शहरों में iVOOMi डीलरशिप पर उपलब्ध है।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

IVOOMi EV Rakhi Offer : जानी मानी ई-स्कूटर कंपनी iVOOMi ने राखी  त्योहार के मौके पर ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। यह प्रमोशन मेरठ, बीकानेर, नागौर, मकराना, तिरुवन्नामलाई, त्रिची सहित कई शहरों में iVOOMi डीलरशिप पर उपलब्ध है।  इस ऑफर के तहत ग्राहक कंपनी के लेटेस्ट Jeet X ZE मॉडल पर 10,000 रुपये की फ्लैट छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य ई-स्कूटरों के साथ मुफ्त एक्सेसरीज भी मिलेंगी।

पढ़ें :- New Bajaj Pulsar RS Teased : बजाज ने नई पल्सर का जारी किया टीजर, पल्सर के दीवानों के बीच उत्साह जगा दिया

यह प्रमोशन मेरठ, बीकानेर, नागौर, मकराना, तिरुवन्नामलाई, त्रिची सहित महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा के क्षेत्रों में iVOOMi डीलरशिप पर उपलब्ध है।

इस रेंज में JeetX ZE, JeetX, S1 Lite और S1 जैसे मॉडल शामिल हैं, जो इसे रक्षा बंधन के लिए एक आदर्श उपहार विकल्प बनाते हैं।

 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 170 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देता है।। ।

पढ़ें :- Upcoming Cars :  साल 2025 के पहले महीने में इन शानदार कारों की धूम रहेगी , जानें किसकी होगी एंट्री

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...