HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. J-K Encounter: कठुआ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद

J-K Encounter: कठुआ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद

Kathua, Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुफैन क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन घात लगाए बैठे आतंकवादियों की फायरिंग में तीन जवान भी शहीद हो गए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Kathua, Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुफैन क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन घात लगाए बैठे आतंकवादियों की फायरिंग में तीन जवान भी शहीद हो गए हैं।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया; एनकाउंटर में दो जवान घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को सुफैन क्षेत्र में सुरक्षाबलों की एक टीम जंगल में तलाशी ले रही थी। इस दौरान पहले स्से घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। ये वही आतंकी हैं जो रविवार की शाम को हिरानगर सेक्टर के संयाल गांव के पास एक छोटे मुठभेड़ के बाद भागने में सफल रहे थे। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए। जिनमें एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से शवों को अभी तक नहीं निकाला जा सका है क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है।

बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के मुठभेड़ में डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस (DSP) धीरज कटोच, दो अन्य पुलिसकर्मी और 1 PARA (स्पेशल फोर्सेस) के एक सैनिक भी घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लियाहै और अतिरिक्त बल तैनात है। एक अधिकारी ने गुरुवार देर रात बताया कि गोलीबारी पूरे दिन चलती रही। घायलों को कटुआ और जम्मू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...