1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जयराम रमेश बोले- ‘दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा’, कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

जयराम रमेश बोले- ‘दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा’, कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शुक्रवार को मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा (BJP) के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ (आधी) हो जाएगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शुक्रवार को मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा (BJP) के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ (आधी) हो जाएगी।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरे चरण में 88 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुए। दो चरणों के दौरान यह स्पष्ट है कि भाजपा का दक्षिण में सफाया होने जा रहा है।

जेपी नड्डा के बयान पर टिप्पणी करते हुए जयराम ने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी का ध्रुवीकरण का एजेंडा है। हमने हमेशा कहा है कि हम एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और महिलाएं जैसे समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि देश में तेजी से आर्थिक विकास हो और इसका लाभ सभी तक पहुंचे।

आरक्षण पर जयराम रमेश ने क्या कहा?

नड्डा ने कहा था कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीनना चाहती है। जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा के 400 पार के नारे के पीछे की वास्तविकता यह है कि वे संविधान को बदलना चाहते हैं। आरएसएस हमेशा आरक्षण के खिलाफ रहा है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...