HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जयराम रमेश ,बोले- मोदी जी बयानबाज़ी छोड़िए, अप-टू-डेट सामाजिक-आर्थिक जनगणना पर अब तक अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी?

जयराम रमेश ,बोले- मोदी जी बयानबाज़ी छोड़िए, अप-टू-डेट सामाजिक-आर्थिक जनगणना पर अब तक अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी?

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर पीएम मोदी (PM Modi) से तीन सवाल दागा है। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी बयानबाज़ी छोड़िए, जाति की गिनती से जुड़े इन तीन सवालों के जवाब दीजिए?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर पीएम मोदी (PM Modi) से तीन सवाल दागा है। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी बयानबाज़ी छोड़िए, जाति की गिनती से जुड़े इन तीन सवालों के जवाब दीजिए?

पढ़ें :- संभल की जामा मस्जिद विवाद से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मायावती ने कहा- संज्ञान लें सुप्रीम कोर्ट और सरकार

जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि हर दस साल के बाद जनगणना कराई जाती है। इस हिसाब से 2021 में जनगणना होनी चाहिए थी। आप ने जनगणना करवाने तीन साल की देरी क्यों की? दलित और आदिवासी समुदायों को उनकी आबादी की जानकारी हासिल करने से आपने क्यों रोका?

दूसरा सवाल ⁠क्या प्रधानमंत्री चाहते हैं कि एक अप-टू-डेट सामाजिक-आर्थिक जनगणना हो या नहीं? आपने इस विषय पर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी? मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा 2011 में जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना करवाई गई थी, उसके जाति से संबंधित आंकड़ों को अपने जारी क्यों नहीं किया।

जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर जो 50 फीसदी की सीमा लगाई है, आप उसे हटाएंगे या नहीं?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...