कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर पीएम मोदी (PM Modi) से तीन सवाल दागा है। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी बयानबाज़ी छोड़िए, जाति की गिनती से जुड़े इन तीन सवालों के जवाब दीजिए?
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर पीएम मोदी (PM Modi) से तीन सवाल दागा है। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी बयानबाज़ी छोड़िए, जाति की गिनती से जुड़े इन तीन सवालों के जवाब दीजिए?
जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि हर दस साल के बाद जनगणना कराई जाती है। इस हिसाब से 2021 में जनगणना होनी चाहिए थी। आप ने जनगणना करवाने तीन साल की देरी क्यों की? दलित और आदिवासी समुदायों को उनकी आबादी की जानकारी हासिल करने से आपने क्यों रोका?
प्रधानमंत्री जी, बयानबाज़ी छोड़िए, जाति की गिनती से जुड़े इन तीन सवालों के जवाब दीजिए –
1. हर दस साल के बाद जनगणना कराई जाती है। इस हिसाब से 2021 में जनगणना होनी चाहिए थी। आप ने जनगणना करवाने तीन साल की देरी क्यों की? दलित और आदिवासी समुदायों को उनकी आबादी की जानकारी हासिल… pic.twitter.com/22suo5qwe2
— Congress (@INCIndia) May 10, 2024
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
दूसरा सवाल क्या प्रधानमंत्री चाहते हैं कि एक अप-टू-डेट सामाजिक-आर्थिक जनगणना हो या नहीं? आपने इस विषय पर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी? मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा 2011 में जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना करवाई गई थी, उसके जाति से संबंधित आंकड़ों को अपने जारी क्यों नहीं किया।
जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर जो 50 फीसदी की सीमा लगाई है, आप उसे हटाएंगे या नहीं?