HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. UPSC CSE Result 2023: जामिया के RCA के 31 उम्मीदवार सफल, नौशीन ने हासिल की 9वीं रैंक

UPSC CSE Result 2023: जामिया के RCA के 31 उम्मीदवार सफल, नौशीन ने हासिल की 9वीं रैंक

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 (UPSC CSE 2024) परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल जामिया के रेजिडेंटल कोचिंग एकेडमी (RCA) के कुल 31 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसमें टॉप 10 की लिस्ट में नौशीन का नाम शामिल हैं, जिन्होंने ऑल ओवर इंडिया 9वीं रैंक हासिल की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 (UPSC CSE 2024) परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल जामिया के रेजिडेंटल कोचिंग एकेडमी (RCA) के कुल 31 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसमें टॉप 10 की लिस्ट में नौशीन का नाम शामिल हैं, जिन्होंने ऑल ओवर इंडिया 9वीं रैंक हासिल की है। बता दें देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में यूपीएससी सिविल सर्विसेस (UPSC Civil Services) तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग होती है। इस कोचिंग में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

पढ़ें :- Jamia Millia Islamia : यौन उत्पीड़न मामले में सहायक प्रोफेसर को जामिया प्रशासन ने किया बर्खास्त, माना गंभीर अपराध

देखें सिलेक्ट हुए 31 उम्मीदवारों की लिस्ट

– नौशीन

– दिव्यांशी सिंगला

– सैयद अदील मोहसिन

पढ़ें :- UPSC CSE 2025 : यूपीएससी सिविल सर्विसेज में आवेदन की लास्ट डेट कल, तुरंत कर लें अप्लाई

– हर्षिता शर्मा

– फरहीन जाहिद

– प्रेरणा सिंह

– नाजिश उमर अंसारी

– अरीबा नोमान

पढ़ें :- ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर UPSC ने दर्ज कराई FIR, नोटिस किया जारी, नौकरी पर भी खतरा

– प्रतिभा सहारण

– एमडी ताबिश हसन

– गुलाम मयादीन

– बैरिया मंसूर

– दानिश रब्बानी खान

– मोहम्मद आसिम मुजतेबा

पढ़ें :- UPSC CSE Result 2023 : लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की AIR-1, देखें यूपीएससी 2023 टॉपर लिस्ट

– मोहम्मद आफताब आलम

– अफजल अली

– बोरकर सुरेश लीलाधरराव

– नाजिया परवीन

– सैयद तालिब अहमद

– अब्दुल्ला जाहिद

– काजल आनंद कुमार चौहान

– मोहम्मद अशफाक

– आतिफ वकार एकराम अंसारी

– एमडी बुरहान जमान

– गजाला मोहमधनिफ घांची

– सैयद सादिक

– राशिद अली ए

– बसंत कुमार जी

-एस क्रिस्टोफर ऐमोल

– कल्लुल हजारिका

– अजमल हुसैन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...