HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir : फारूक अब्दुल्ला के आवास पर  सर्वदलीय बैठक, सभी दलों ने की ये मांग

Jammu and Kashmir : फारूक अब्दुल्ला के आवास पर  सर्वदलीय बैठक, सभी दलों ने की ये मांग

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में गुपकार गठबंधन के अलावा चार और संगठनों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.

By शिव मौर्या 
Updated Date

जम्मू. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में गुपकार गठबंधन के अलावा चार और संगठनों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि, बैठक के दौरान प्रदेशों के लोगों को जम्मू कश्मीर में मताधिकार के अलावा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जे की बहाली समेत सियासी परिदृश्य पर चर्चा हुई.

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

सभी दलों ने जम्मू कश्मीर में बाहरी प्रदेशों के लोगों को मतदाता बनाने पर सवाल उठाए. पीडीपी, अवामी नेशनल कांफ्रेंस, सीपीआई पहले से ही गुपकार गठबंधन के घटक के तौर पर बैठकों में हिस्सा लेते रहे हैं. शनिवार को भी इन दलों के प्रतिनिधियों ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मताधिकार के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एक हैं. इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी जो कानूनी रूप से इसमें मदद करेगी. इसके लिए सभी दलों से राय भी ली जा रही है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...