जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) कठुआ (Kathua) के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। भारतीय सेना (Indian Army) का एक हेलिकॉप्टर कठुआ में रणजीत सागर डैम की झील (Ranjit Sagar Dam Lake) में क्रैश (helicopter crashes) हुआ है। इसके घटना के बाद बचाव कार्य जारी है।
कठुआ। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) कठुआ (Kathua) के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। भारतीय सेना (Indian Army) का एक हेलिकॉप्टर कठुआ में रणजीत सागर डैम की झील (Ranjit Sagar Dam Lake) में क्रैश (helicopter crashes) हुआ है। इसके घटना के बाद बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि 3 अगस्त सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन (Helicopter 254 Army AVN Squadron) ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था, तभी वह डैम में क्रैश हो गया।
इस हादसे के बाद NDRFकी टीम की तैनात कर दी गई है और रेस्क्यू आपरेशन जारी है। कठुआ जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल (SSP RC Kotwal) ने बताया कि डाइवर्स की ओर से अब झील में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हेलिकॉप्टर में कितने लोग थे, पूरी तरह क्या नुकसान हुआ है। अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।