जम्मू कश्मीर में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना हुई है। पुलवामा में आतंकियों ने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के बाद हड़कंप मच गया। सिक्योरिटी गार्ड का नाम संजय शर्मा बताया जा रहा है।
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना हुई है। पुलवामा में आतंकियों ने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के बाद हड़कंप मच गया। सिक्योरिटी गार्ड का नाम संजय शर्मा बताया जा रहा है।
आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी भी कर दी है। बताया जा रहा है कि ये घटना उस समय हुई जब संजय शर्मा बाजार जा रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने उन पर हमला बोला दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग में गोली लगने से वो घायल हो गए।
वारदात के बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल (पुलवामा) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तुला ने पुष्टि की कि व्यक्ति को अस्पताल में मृत लाया गया था। मृतक की पहचान आचन के काशीनाथ पंडित के पुत्र संजय पंडित के रूप में हुई है। इस बीच, हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।