HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गंगा आरती के साथ बनारसी पान, चाट और गोलगप्पे का आनंद लेते नजर आएं जापान के राजदूत, फोटोज और वीडियो वायरल

गंगा आरती के साथ बनारसी पान, चाट और गोलगप्पे का आनंद लेते नजर आएं जापान के राजदूत, फोटोज और वीडियो वायरल

पानी पुरी कहो या गोलगप्पा नाम सुनकर इसका तीखा खट्टा स्वाद का जिक्र सुनकर मुंह में पानी लाजमी है। ऐसा ही हुआ जब जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी भारत के वाराणसी पहुंचे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Hiroshi Suzuki enjoying  Banarasi paan, chaat: पानी पुरी कहो या गोलगप्पा नाम सुनकर इसका तीखा खट्टा स्वाद का जिक्र सुनकर मुंह में पानी लाजमी है। ऐसा ही हुआ जब जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ( Hiroshi Suzuki ) भारत के वाराणसी पहुंचे।

पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस,बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है, 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कौन गुट किसके साथ?

जहां उन्होनें बनारसी पान (Banarasi paan), बनारसी चाट (Banarasi chaat)और गोलगप्पों का आनंद लिया। इतना ही नहीं बनारस के अन्य जायकों का भी स्वाद लिया। इतना ही नहीं बनारसी जायको का लुफ्त लेते हुए उन्होंने अपने वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए। जो अब खूब वायरल हो रहे है।

पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल

जिसमें जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी  Hiroshi Suzuki ) को वाराणसी की गलियों में भारत के लोकल फूड की तलाश में टहलते दिख रहे है। जिसके बाद वह एक रेस्टोरेंट में गोलगप्पों के साथ ही आलू की चाट और थाली का लुत्फ उठाते नजर आए।

इस दौरान पानी-पूरी खाते ही उनका रिएक्शन देखने लायक था। जिसे देख भारतीय यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी  Hiroshi Suzuki ) ने इस वीडियो को शेयर किया है।

पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच

जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘मैं वास्तव में गोलगप्पे खाना चाहता था क्योंकि मैंने पीएम मोदी नरेंद्र मोदी और पीएम किशिदा को एक साथ खाते हुए देखा था!’. वीडियो के अंत में जापानी एंबेसडर स्नैक्स की प्लेट खत्म करने के बाद ‘टू गुड!’ कहते सुनाई दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...