भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं, उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान से बुमराह की वापसी पर सस्पेंस बढ़ गया है। दरअसल, बुमराह की वापसी पर अपडेट देते हुए रोहित ने कहा कि वह अभी नहीं जानते कि बुमराह आयरलैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं।
Jasprit Bumrah News : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं, उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान से बुमराह की वापसी पर सस्पेंस बढ़ गया है। दरअसल, बुमराह की वापसी पर अपडेट देते हुए रोहित ने कहा कि वह अभी नहीं जानते कि बुमराह आयरलैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं।
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे (Ind vs WI 1st ODI) मुकाबला गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे खेला जाना है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देखिए, उनका (बुमराह का) टीम के साथ जो अनुभव रहा है और जिस तरह का उन्हें अनुभव है जो चीज वह टीम के लिए लेकर आते हैं वो बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा, ‘वह काफी बड़ी इंजरी से वापस आए हैं, अभी मुझे पता नहीं है कि वह आयरलैंड जाएंगे या नहीं। अभी उस चीज का चयन हुआ नहीं है।’
भारतीय कप्तान (Indian captain) ने कहा, ‘अगर उन्हें (बुमराह को) मैच खेलने का मौका मिलता है तो अच्छी बात होगी। हम कोशिश करेंगे कि उन्हें वर्ल्ड कप से पहले जितने ज्यादा मैच खेलने का मौका मिले वो हमारे लिए अच्छा होगा। उन्होने कहा, ‘इतनी बड़ी इंजरी के बाद जब आप वापस आते हैं तो मैच फिटनेस और मैच फीलिंग (match fitness and feeling) की काफी कमी होती है। तो अगर वो मैच खेलेंगे तो यह उनके और टीम दोनों के लिए अच्छा होगा।’
गौरतलब है कि भारत के तेज गेंदबाज काफी लंबे समय से चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह ने पिछले साल सितंबर में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। सर्जरी के बाद वह एनसीए में लगातार अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं। उम्मीद है कि अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौरे पर वह वापसी करेंगे।