लोकसभा चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन ने अग्निवीर को अहम मुद्दा बनाया। इंडिया गठबंधन के नेताओं का दावा था कि, सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को समाप्त कर दिया जाएगा। हालांकि, केंद्र में सरकार बनाने के लिए एनडीए को बहुमत मिला है। बीजेपी के बार फिर जेडीयू, टीडीपी समेत अन्य एनडीए में शामिल पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन ने अग्निवीर को अहम मुद्दा बनाया। इंडिया गठबंधन के नेताओं का दावा था कि, सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को समाप्त कर दिया जाएगा। हालांकि, केंद्र में सरकार बनाने के लिए एनडीए को बहुमत मिला है। बीजेपी के बार फिर जेडीयू, टीडीपी समेत अन्य एनडीए में शामिल पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है।
इन सबके बीच जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी का अग्निवीर के मुद्दे पर बनाया है। उन्होंने कहा कि, अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है। हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए। यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं। हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य नेताओं की तरफ से लगातार अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए जा रहे थे। इनका कहना था कि ये अग्निवरी योजना के खिलाफ हैं और अगर सरकार में आए तो इस समाप्त कर देंगे। वहीं, अब जेडीयू की तरफ से अग्निवीर योजना