जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन एफ्लेक (ben affleck) हॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक कहे जाते हैं। कपल ने साल 2022 में विवाह रचाया था, इसके उपरांत हमेशा दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों से चर्चा बटोरते रहे है।
Jennifer Lopez- Ben Affleck Marriage Pic: जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन एफ्लेक (ben affleck) हॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक कहे जाते हैं। कपल ने साल 2022 में विवाह रचाया था, इसके उपरांत हमेशा दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों से चर्चा बटोरते रहे है।
आपको बता दें, वहीं अब हाल ही में जेनिफर (Jennifer Lopez) ने बेन संग अपनी शादी से कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई हैं।
इन तस्वीरों में बेन और जेनिफर (Jennifer Lopez) एक दूसरे की बाहों में दिखाई दे रहे है। जेनिफर व्हाइट गाउन (jennifer white gown) में बेहद गॉर्जियस दिखाई दे रही है और कैमरे के सामने जबरदस्त पोज देती हुई दिखाई दे रही है।
पढ़ें :- Kangana Ranaut Review Pathaan: पठान देख कंगना रनौत के बदल गए सुर, ऐसी फिल्में...
View this post on Instagram
बता दें कि फैंस कपल की इन फोटोज को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देने में लगे हुए है। खबरों का कहना है कि जेनिफर और बेन ने 20 वर्ष पहले एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
कुछ वक़्त उपरांत दोनों ने सगाई कर ली। दोनों का रिश्ता मुश्किल दौर से भी गुजरा और इस बीच इनके ब्रेकअप की भी खबरें भी सुनने के लिए मिली है। हालांकि, सारे गिले-शिकवे मिटाकर फिर से दोनों साथ आ गए और 20 अगस्त, 2022 को विवाह कर लिया था।